कासगंज। जिला कारागार में एक विचाराधीन बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मृतक के परिजनो ने जेल प्रशासन पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है, फिलहाल जिलाप्रशासन ने मृतक के शव का तीन सदस्यों की टीम और वीडियो ग्राफी की देखरेख में पोस्टमार्टम कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कासगंज जिला कारागार में विचाराधीन बंदी का नाम पीपू उर्फ रामसनेही पुत्र राजपाल निवासी नगाला जार थाना इंग्लाश अलीगढ का बताया जा रहा है, पीपू के पिता राजपाल की माने तो उसे दस दिन पूर्व ढोलना थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में घर से पकड कर जेल भेज दिया था, उनका आरोप है कि उनका वेटा पीपू फांसी लगाकर खुदकुशी नही कर सकता।
उधर जेलर ने बताया कि गुलाहिजा बैरंग के शौचालय के पीछे पानी की टंकी के पाइप में गमछा का फंदा डालकर आत्म हत्या कर ली, परिजनो का आरोप है, तो मामले की जांच पडताल की जायेगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक