February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

जेल में फंदे पर झूलता मिला विचाराधीन बंदी का शव, मचा हडकंप

    

          कासगंज।  जिला कारागार में एक विचाराधीन बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मृतक के परिजनो ने जेल प्रशासन पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है, फिलहाल जिलाप्रशासन ने मृतक के शव का तीन सदस्यों की टीम और वीडियो ग्राफी की देखरेख में पोस्टमार्टम कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
      मिली जानकारी के अनुसार कासगंज जिला कारागार में विचाराधीन बंदी का नाम पीपू उर्फ रामसनेही पुत्र राजपाल निवासी नगाला जार थाना इंग्लाश अलीगढ का बताया जा रहा है, पीपू के पिता राजपाल की माने तो उसे दस दिन पूर्व ढोलना थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में घर से पकड कर जेल भेज दिया था, उनका आरोप है कि उनका वेटा पीपू फांसी लगाकर खुदकुशी नही कर सकता।
        उधर जेलर ने बताया कि  गुलाहिजा बैरंग के शौचालय के पीछे पानी की टंकी के पाइप में गमछा का फंदा डालकर आत्म हत्या कर ली, परिजनो का आरोप है, तो मामले की जांच पडताल की जायेगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!