नईदिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के नरेला से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है. जहां पुलिस ने शख्स की हत्या के आरोप में उसके जीजा को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि जीजा ने अपने साले को हथौड़े से पीट पीट कर बेरहमी से मार डाला. क्योंकि जीजा को शक था कि साला उसकी बीवी यानी अपनी बहन के साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाता है.
दरअसल, ये मामला राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके का है. जहां पुलिस ने 3 सितंबर को राहुल नाम के शख्स का शव नरेला से बरामद किया था. पुलिस के मुताबिक उसके सिर पर वार किया गया था. पुलिस ने जब मामले की जांच-पड़ताल की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपी विकास ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि उसका साला राहुल अपनी बहन के साथ अवैध संबंध बनाता था.
गौरतलब हैं कि बवाना के रहने वाले विकास ने नरेला की रहने वाली काजल के साथ लव मैरिज हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से विकास को शक हुआ कि उसका साला उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करता था. इसका काजल ने विरोध भी किया था. विकास के मुताबिक, कई बार राहुल ने अपनी बहन के साथ जोर जबरदस्ती कर अवैध संबंध भी बनाए. वहीं, एक दिन विकास ने राहुल को अपनी पत्नी से सोते समय छेड़छाड़ करते हुए अपनी आंखो से देख लिया, जिसके बाद से ही उसने विकास को रास्ते से हटाने का मन बना लिया.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एक दिन विकास की पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी. ऐसे में उसने साले राहुल को जान से मारने का फुलप्रूफ प्लान बनाया. उसने राहुल को घर बुलाया और फिर हथौड़े से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस द्वारा पूछे जाने पर शुरुआत में विकास पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उस पर मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि उसे जल्द ही कोर्ट में पेश करेंगे.



More Stories
मकर संक्रांति से जागेंगे सदियों से उपेक्षित मंदिर, सनातन सेना शुरू करेगी पुनः जीवनद्वार अभियान
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं