लखनऊ – Luckonw । बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) ने स्नातकोत्तर ( Postgraduate ) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं ( Entrance Exams ) का कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रवेश परीक्षाएं ( Entrance Exams ) छह से 13 सितंबर तक होंगी। प्रवेश परीक्षाओं ( Entrance Exams ) का समय सुबह 11 से 12.30 बजे और दोपहर में तीन से शाम 4.30 बजे तक होगा। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय ( University ) की वेबसाइट पर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) में इस बार सात अगस्त तक आवेदन का मौका दिया गया था। पिछले वर्षों में सबसे ज्यादा 73084 आवेदन सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आए हैं। इनमें स्नातकोत्तर ( Postgraduate ) पाठ्यक्रमों के लिए 19,367 आवेदन हैं। विश्वविद्यालय ( University ) प्रशासन के मुताबिक यदि किसी अभ्यर्थी ने एक से अधिक विषय के लिए आवेदन किया है और उनके विषयों की तिथि एक साथ है तो दो दिन के अंदर उन्हें सुधार के लिए इसकी सूचना विश्वविद्यालय ( University ) को देनी होगी। प्रवेश समन्वयक प्रो.पंकज माथुर ने बताया कि स्नातकोत्तर के 14 विषय ऐसे हैं जिनमें सीटों की संख्या अधिक है और आवेदन कम। इसलिए इनमें प्रवेश परीक्षाएं नहीं कराई जाएगी।
आचार्य अरब कल्चर, अरेबिक, बिजनेस इकोनॉमिक्स, कम्पोजिट वेस्टर्न हिस्ट्री, फ्रं च, लिंग्विस्टिक, पर्शियन, संस्कृत, उर्दू, वूमन स्टडीज, बायोस्टैटिस्टिक्स (एमए एंड एमएससी), मास कम्प्यूनिकेशन इन साइंस एंड टेक्नोलाजी, पापुलेशन स्टडीज एंड पब्लिक पालिसी एंड गर्वनेंस।
-6 सितंबर को सुबह 11 से 12.30 बजे तक एलएलबी, दोपहर तीन से 4.30 बजे तक साइकोलाजी, एमए-एमएससी इन योगा, एमवीए-एमएफ ए।
-7 सितम्बर को सुबह 11 से 12.30 बजे तक डिफेंस स्टडीज, हिन्दी, मेडिवियल एंड मार्डन इंडियन हिस्ट्री, फिलोसपी ,बीपीएड, दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक केमेस्ट्री-फ ार्मासूटिकल केमेस्ट्री, फू ड प्रॉसेसिंग एंड फू ड टेक्नोलाजी, जियोलाजी और पालीटिकल साइंस।
-8 सितम्बर को सुबह 11 से 12.30 बजे तक एलएलएम, दोपहर तीन से 4.30 बजे तक बाटनी-प्लांट साइंस, माइक्रोबायोलाजी, इकोनॉमिक्स।
-9 सितंबर को सुबह 11 से 12.30 बजे तक एनसियंट इंडियन हिस्ट्री एंड आर्कियोलाजी, एप्लाइड इकोनामिक्स, एप्लाइड जियोलाजी, बीएलआइएससी, बायोकेमेस्ट्री, सीसीजेए, होम साइंस, पब्लिक हेल्थ, एमपीएड। दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक एंथ्रोपालिजी, बायोकेमेस्ट्री, कामर्स, कम्प्यूटर साइंस, ज्योर्तिविज्ञान, पब्लिक हेल्थ (कम्प्यूनिटी मेडिसिन)।
-10 सितंबर को सुबह 11 से 12.30 बजे तक इंग्लिश, फॉरेन साइंस, हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, मैथमेटिक्स, एजुकेशन। दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक इन्वायरमेंटल साइंस, जियोग्राफ्री जर्नलिज्म एंड मास कम्प्यूनिकेशन, फि जिक्स, रेनेवल एनर्जी, एमएलआइएससी।
-11 सितंबर को सुबह 11 से 12.30 बजे तक पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमएड। दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक सोशल वर्क, जूलॉजी।
-13 सितंबर को सुबह 11 से 12.30 बजे तक सोशियोलाजी, स्टैटिस्टिक्स। दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक एमबीए-एमटीटीएम।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी