झांसी। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के विधानसभा प्रभारी हाजी सैय्यद सादिक़ अली साहब का जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज ने दिल खोलकर उनका स्वागत इस्तकबाल जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस ए मोहम्मदी शहर के नगरा,नो नम्बर राजगढ़ तलैया मोहल्ला कुरेश नगर गुलाम गौस खा चौराहे, भट्टा गांव अभी महलों में क्षेत्रीय जुलूस निकाले गए, जुलूस ई मोहम्मदी में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का जगह जगह स्वागत व सम्मान किया गया, क्षेत्रीय लोगों ने भरोसा जताया आने वाले वक्त पर सादिक भाई के हाथ मजबूत करेंगे और उन्हें भारी मतों से विजय बनाएंगे अब जिसकी जितनी हिस्सेदारी अब उसकी उतनी भागीदारी हर हाल में हम वोट बैंक की राजनीति होने नहीं देंगे, मजलिस का हाथ मजबूत करेंगे।
स्वागत सम्मान के दौरान जिलाध्यक्ष अलाउद्दीन कुरैशी जिलाध्यक्ष सैयद अतर आली यूथ जिलाध्यक्ष सादिक़ खान बरकाती बब्लू आजाद अली अहमद कुरेशी, शरीफ खान यूथ जिलाउपाध्यक्ष मोहम्मद फुरकान यूथ महानगर अध्यक्ष रहीस अहमद खान यूथ विधानसभा अध्यक्ष सलमान खान यूथ जिला सचिव आरिफ खान बरिष्ट कार्यकर्ता अंजुम खान वसीम खान वार्ड अध्यक्ष जनाब तालिब मकरानी साहब महमूद भाई, आजाद खान, महानगर अध्यक्ष बॉबी सिद्दीकी, बाबर भाई, शोएब अली, सोहेल अली, बिकार अली राशिद मीडिया प्रभारी आदि रहे।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन