March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

जर्जर तार को बदलने के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान ने SDM को दिया ज्ञापन

 

       महराजगंज।  निचलौल ब्लाक अंतर्गत वार्ड संख्या 5 के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान ने अपने क्षेत्र में जर्जर तार को बदलने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया।

     सद्दाम खान ने  बताया कि हमारे वार्ड के पकड़ी भारत खण्ड ग्राम सभा मे प्राथमिक विद्यालय से लेकर गणेश की दुकान तक लगभग 85 से 95 मीटर तक बिजली के तार पूरी तरह से जर्जर हो चुके है जो आये दिन टूटकर सड़क पर या किसी के मकान पर गिरते है जिससे लोगो मे दहशत बना हुआ है, इस समस्या को लेकर हमने जिलाधिकारी को भी  ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा दिया है, जिलाधिकारी ने आस्वासन देते हुए तुरन्त यसडीओ बिधुत विभाग को जाँच के लिए भेज दिया है।
    इस दौरान मनीष कुमार मद्देशिया, जय गोविंद वर्मा, सन्नी मिश्रा,संजय शर्मा, अरसद अंसारी , रिक्कू खान, अजहर अंसारी, प्रदीप पाण्डेय, जितेन्द्र शर्मा, मुरारी, दीपक , सरुख,गोलू, निरंजन यादव, देवेंद्र यादव, शिब्बू खान आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!