November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

जनता की मांग: सांसद पंकज चौधरी गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर बंद पैसेंजर ट्रेनों को चलवाए

     

     सिसवा बाजार-महराजगंज। गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों के संचालन सुचारू रूप से न होने से लोगों को काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सांसद पंकज चौधरी को केन्द्रीय मंत्रीमंडल में राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद क्षेत्र में जिस तरफ कई दिनों तक जोरदार स्वागत होता रहा उससे लोगों में एक आस जगी है कि सांसद जी गोरखुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर वर्षो से बन्द पैसेंजर ट्रेनों के संचालन का प्रयास जरूर करेंगे जिससे लोगों को राहत मिल सके।

  बताते चले कि गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर आधे दर्जन से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता था लेकिन कोरोना की वजह से पिछले साल बन्द कर दिया गया, इधर कुछ माह पहले एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ उसके बाद एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलायी गयी जो सुबह लगभग 9 बजे गोरखपुर से नरकटियागंज को चलती है और एक पैसेंजर सिसवा बाजार से शाम लगभग 5 बजे गोरखपुर के लिए जाती है, ऐसे में इस क्षेत्र का गोरखपुर से व्यापार ही नही बल्कि बड़े पैमाने पर आवागमन जूड़ा हुआ है ऐसे में लोगों को सुबह गोरखपुर की तरफ जाने और शाम को वापस आने के लिए कोई पैसेंजर ट्रेन नही है, जिससे लोगों को प्राईवेट बसों या वाहनों से भारी किराया देकर व परेशानियों के साथ आना जाना पड़ता है।
     लोगों ने सांसाद पंकज चौधरी से गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर गोरखपुर जाने के लिए सुबह व गोरखपुर से शाम को पैसेंजर ट्रेन चलवाने की मांग की है, जिससे लोगों को राहत मिल सके।

error: Content is protected !!