December 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

जंगली हाथियों ने कुचलक मार डाला भाजपा नेता को

   

       गुवाहाटी । गुवाहाटी शहर के बाहरी इलाके में रानी रिजर्व फॉरेस्ट के पास असम के भाजपा नेता राजीव बोरो को जंगली हाथियों के झुंड ने कुचलकर मार डाला। वन एवं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रानी मंडल में भाजपा के शक्तिकेंद्र संयोजक 35 वर्षीय बोरो की कुछ देर बाद उनके घर पर कुछ जंगली हाथियों के हमले में मौत हो गई।
       घटना की सूचना पर वन एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को मेडिकल जांच के लिए रानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। पर्यावरण एवं वन मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने बोरो के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वन और वन्यजीव विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिछले 10 वर्षाे के दौरान मानव-हाथी संघर्ष में 888 लोगों की मौत हुई है। सोनितपुर जिले में सबसे अधिक 124 मौतें दर्ज की गई हैं, इसके बाद उदलगुरी जिले में 118 और गोलपारा जिले में 78 मौतें हुई हैं। इस वर्ष असम के विभिन्न हिस्सों में हाथियों के हमले से अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

error: Content is protected !!