महराजगंज। सिसवा विधानसभा में खासा दबदबा रखने वाला चौहान समाज अब खुलकर पूर्व मंत्री और सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के साथ आ गया है।
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और जिले में चौहान समाज के सबसे प्रमुख नेता प्रभुदयाल चौहान ने सिसवा, निचलौल, गड़ौरा, ठूठीबारी, इटहिया, गड़ौरा, कटहरी, बलहीखोर, झुलनीपुर, बहुआर, बढ़या आदि क्षेत्रों के करीब दो दर्जन प्रभावशाली चौहान नेताओं के साथ बृहस्पतिवार रात बैठक की। इस बैठक में बड़ी संख्या में चौहान समाज के साथी भी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर से निर्णय लिया कि 3 मार्च को होने जा रहे मतदान में पिछड़े वर्ग के चौहान समाज के जागरुक साथी ईमानदार औऱ संघर्षशील सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल जितायेंगे और अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेंगे।
इस दौरान सिसवा विधानसभा के चुनाव संचालन के प्रभारी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने कहा कि सपा सरकार बनने पर चौहान समाज के हर एक साथी का ख्याल रखा जायेगा और उनके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक