महराजगंज। सिसवा विधानसभा में खासा दबदबा रखने वाला चौहान समाज अब खुलकर पूर्व मंत्री और सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के साथ आ गया है।
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और जिले में चौहान समाज के सबसे प्रमुख नेता प्रभुदयाल चौहान ने सिसवा, निचलौल, गड़ौरा, ठूठीबारी, इटहिया, गड़ौरा, कटहरी, बलहीखोर, झुलनीपुर, बहुआर, बढ़या आदि क्षेत्रों के करीब दो दर्जन प्रभावशाली चौहान नेताओं के साथ बृहस्पतिवार रात बैठक की। इस बैठक में बड़ी संख्या में चौहान समाज के साथी भी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर से निर्णय लिया कि 3 मार्च को होने जा रहे मतदान में पिछड़े वर्ग के चौहान समाज के जागरुक साथी ईमानदार औऱ संघर्षशील सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल जितायेंगे और अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेंगे।
इस दौरान सिसवा विधानसभा के चुनाव संचालन के प्रभारी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने कहा कि सपा सरकार बनने पर चौहान समाज के हर एक साथी का ख्याल रखा जायेगा और उनके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग