December 21, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

चलती कार बन गयी आग का गोला, शादी समारोह में लौट रहे थे वापस

चलती कार बन गयी आग का गोला, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

आज एक कार आग का गोला बन गयी

कन्नौज। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुआ भट्टा के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आज एक कार आग का गोला बन गयी, आग लगते ही ड्राइवर सहित कार सवार चार लोगो ने कूदकर बचाई जान।

https://uponeindia.com/archives/4075

बताया जाता है कि सभी कार सवार उन्नाव से शादी समारोह में होकर दिल्ली वापस जा रहे थे कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुआ भट्टा के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर अचानक कार में आग लग गई और कार धूं-धूं कर जलने लगी, सूचना पर पहुंची दमकल ने आधे घण्टे में आग पर पाया काबू।

error: Content is protected !!