बाराबंकी। गुरुवार की रात घर मे सो रही एक अधेड़ महिला को घर मे पहले से बैठे एक जहरीले सर्प ने पैर की उंगली में डस लिया जिसके बाद महिला की हालत काफी बिगड़ गई।जब तक घर वालों को सर्प दंश की जानकारी हुई तब तक महिला की हालत और बिगड़ती चली गई परिवार वाले अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि तब तक महिला की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थानाक्षेत्र के बुधनई गांव निवासी गया प्रसाद की 53 वर्षीय पत्नी शांती देवी मिश्रा गुरुवार को रात में अपने घर मे स्थित कमरे में सोई हुई थी सोते समय उन्हें लघुशंका हुई और वो कमरे से उठकर लघुशंका के लिये गई उस दौरान वापस कमरे में सोने जा ही रही थी कि पहले से बैठे एक विषैले सर्प ने पैर की उंगली में डस लिया जिसके बाद उनकी चीख निकल पड़ी घर मे सो रहे अन्य परिवार वाले जब तक कुछ समझ पाते उनकी हालत खराब होती चली गई और घर वाले इलाज के लिये अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि तब तक शांती देवी की मौत हो गई।परिवार वालों की सूचना पर कोठी पुलिस ने मृत महिला का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी