बलिया।  नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार को घर में घुसकर एक युवक ने युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार लिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चर्चा है कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
    पिपरा निवासी आजम खान (25) पुत्र अलीशेर खान रविवार को लगभग 12 बजे दिन में 23 वर्षीय युवती के कमरे में पहुंच गया और उसे गोली मार दिया। घर में गोली चलते ही हड़कंप मच गया। घटना से घबराये युवती के परिजनों ने तत्काल बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी एसपी संजय कुमार, सीओ सिटी भूषण वर्मा, कोतवाल बालमुकुंद मिश्र व चौकी इंचार्ज सतनी सराय मंतोष सिंह पहुंच गये। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                              
 
                   
                   
                   
                  
More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन