March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

गड़ौरा में छतिग्रस्त पुलिया के निर्माण को लेकर आम आदमी पार्टी ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

  

          निचलौल-महराजगंज। निचलौल से ठुठीबारी मुख्य मार्ग पर गड़ौरा के पास छतिग्रस्त पुलिया के निर्माण को लेकर आज आम आदमी पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर पुलिस बल मौजूद रही।
     इस दौरान जाहिद अली ने कहा मुख्य मार्ग पर  जब शासन व प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है, तो बाकी क्या होगा, पुल के छतिग्रस्त होने से दुर्घटना होती रहती है, इसे जल्द से जल्द बनवाया जाए।
       इस दौरान शैलेश ,आबिद,गंगेश,आलम,रामनयन, हरेंद्रसिह, मकशुद आलम , फकरुद्दीन, गौरीशं कर,उदयभान आदि सैकड़ों लोग मौजूद र

error: Content is protected !!