मऊ । घोसी नगर के कस्बा खास के एक स्कूल टीचर ने ऐसा घिनौना काम किया कि जिसकी वजह से गुरुओ के नाम को शर्मसार करने का काम किया है।
बता दें कि कक्षा एक में पढऩे वाली 9 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ छेडख़ानी की घटना मंगलवार की सुबह 9 बजे के बाद की है पीड़िता के पिता की तहरीर पर घोसी कोतवाली पुलिस ने घटना की ही शाम को आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपी अध्यापक घोसी नगर के कस्बा खास पुराना शिवाला का रहने वाला है पीड़िता के पिता ने दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि 19 अक्टूबर की सुबह 9रू बजे उसकी 9 वर्षीय पुत्री कस्बा खास के एक स्कूल में पढऩे के लिए गई वहां आरोपी टीचर ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेडख़ानी की। मासूम ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।
पिता की तहरीर पर घोसी कोतवाली पुलिस ने टीचर के खिलाफ एसटी एससी एक्ट व पास्को सहित छेडख़ानी के सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी