March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरियां भर रही है भाजपा : अखिलेश

 

        लखनऊ। महंगाई के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर लगातार हमले कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हवाई जहाज के तेल की तुलना में पेट्रोल की कीमत ज्यादा होना दर्शाता है कि भाजपा सरकार गरीबों की जेब काट कर अमीरों की तिजोरियां भरने में लगी है।
     श्री यादव ने एक खबर का हवाला देते हुये सोमवार को ट्वीट किया  अमीरों के हवाई जहाज का तेल सस्ता और गऱीब जनता की गाड़ी-वाहनों का डीज़ल-पेट्रोल महँगा हो गया है। भाजपा गऱीबों की जेब काट रही है और अमीरों की तिजोरियाँ भर रही है।
     उन्होने तंज कसा आज पेट्रोल पंप भाजपा के लिए ‘पैसों के पंपÓ बन गए हैं। भाजपा पैसों वालों की पार्टी थी, है और रहेगी।
      गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार होती बढ़ोत्तरी को लेकर सपा अध्यक्ष लगभग अपनी हर सभा में सरकार पर कटाक्ष करते रहे हैं। उत्तर प्रदेश समेत देश के अधिसंख्य राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रूपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच चुकी है।

error: Content is protected !!