सीतापुर। थाना रेउसा क्षेत्र के सधुआपुर मजरा रमुवापुर कालिका सिंह के उत्तर गन्ने के खेत में अज्ञात गला रेता युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। थाना क्षेत्र के सधुआपुर मजरा कालिका सिंह के उत्तर सालपुर निवासी सुरेश दीक्षित के गन्ने के खेत में चारा लेने गये। लोगों द्वारा देखा गया कि धारदार हथियार से गला काटा शव पड़ा है। यह बात क्षेत्र मे आग कि तरह फैल गयी। सूचना पर पहुंची रेउसा पुलिस ने लोगों से जानकारी ली। तब तक वहां रोती बिलखती म्रतक की बहन कांती पत्नी प्रमोद भार्गव निवासी बोहरा मजरा रमुवापुर कालिका सिंह ने अपने भाई सर्वेश पुत्र राजेन्द्र भार्गव 26 निवासी बाछेपुर थाना सकरन के रूप शिनाख्त की। म्रतक की बहन कांती ने बताया कि यह हमारे घर नहीं आया है यह अपने घर से कल दो बजे से ही गायब है।
थाना प्रभारी बाल कृष्ण मिश्रा ने मौके की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे डाक्टर राजीव दीक्षित एडिशनल एसपी व सीओ बिसवां सुशील कुमार सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया और सख्त कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। सूचना पाकर मृतक सर्वेश के पिता राजेन्द्र व माता थाने पहुंची। माता पिता से शिनाख्त करवाई गई तो दोनों ने कहा कि ये मेरा पुत्र सर्वेश नहीं है।



More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक