February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

गजब: मौत के बाद इंजीनियर का हुआ तबादला

 

        भोपाल। पीडब्ल्यूडी के एक ऐसे इंजीनियर का भी तबादला कर दिया है, जिसकी मृत्यु हो चुकी है। गत दिवस जारी तबादला सूची में विशाल सिंह सिसौदिया का तबादला लोक निर्माण संभाग-एक ग्वालियर से संभाग राजगढ़ किया गया है, जबकि उनकी मृत्यु हो चुकी है।

   पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर्स की गत दिवस पले 36 और फिर 100 इंजीनियर्स की तबादला सूची जारी की गई। इसमें 100 सब इंजीनयिर्र की तबादला सूची के क्रमांक-88 में विशाल सिंह सिसौदिया के नाम भी हैं, जिनका ग्वालियर से राजगढ़ तबादला किया गया है। उनकी मौत पंदह-बीस दिन पहले ही हो चुकी है। सहायक यंत्री अविनाश सोनी का नाम क्रांक 36 पर है, जिनका तबादला अनुविभागीय अधिकारी लोनिवि सेतु उपसंभाग क्रमांक-दो भोपाल से सहायक यंत्री कार्यालय प्रमुख अभियंता राजधानी परियोजना भोपाल किया गया हो।
    उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मुख्यमंत्री सीपीए को बंद करने की घोषणा कर चुके हैं। बाबुओं की भी तबादला सूची के क्रमांक-86 पर सेवानिवृत्त करुणप्रसाद सहायक ग्रेड-तीन लोनिवि संभाग-ग्वालियर से लोनिवि मण्डल गुना कर दिया गया है।

error: Content is protected !!