February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

खुशाली कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘धोखा राउंड द कॉर्नर’ की शूंटिग की खत्म

खुशाली कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'धोखा राउंड द कॉर्नर' की शूंटिग की खत्म

                  गुलशन कुमार की बहन खुशाली कुमार ने अपनी एक और आगामी फिल्म धोखा राउंड द कॉर्नर की शूंटिग पूरी कर ली हैं। इस बात की जानकारी स्वंय अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म के सेट से तस्वीरें साझा करके दीं।
           खुशाली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से तस्वीरे साझा करते हुए लिखा कि, ”और शूटिंग पूरी हुई। आर माधवन आप बहुत प्रतिभाशाली और अच्छे हो और आपकी टीम भी। हैंडसम और प्रतिभाशाली अपारशक्ति खुराना और बहुत ही ज्यादा टैलंटेड दर्शन कुमार। कूकी गुलाटी जैसा निर्देशक पाकर मैं अपने आप को खुशनसीब मानती हूं। धोखा 2022 में रिलीज होगी।”
           आर माधवन ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट दिया। उन्होने कमेंट करते हुए लिखा कि, ”खुशाली तुम्हारे साथ सेट पर काम करके काफी मजा आया….तुम अपनी परर्फोमेन्स से सभी को चौकाने वाली हो….तुम्हे मेरा प्यार और आलिंगन मेरी महिला।”
               बता दें कि इस फिल्म में आर माधवन और खुशाली कुमार दोनो ही मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे। इससे पहले खुशाली आर माधवन के साथ फिल्म दही चीनी में नजर आने वाली थी परंतु ऐसा ना हो सका। खुशाली कुमार कई म्यूजिक विडियोज में नजर आ चुकी है। डेढ़ बीघा जमीन खुशाली की ऑफिशियल बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी। जिसके बाद धोखा राउंड द कॉर्नर उनकी दूसरी आधिकारिक फिल्म होगी। यह फिल्म अगले वर्ष 2022 में रिलीज की जायेगी।

error: Content is protected !!