लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नकली पुलिसवालों का आतंक लगातार जारी है। आए दिन वह नए नए तरीके से टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गोमती नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पर टप्पेवाजो ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिला को भय दिखाकर उसके सोने के कड़े उतरवा दिए और उसे चकमा देकर फरार हो गए। महिला ने चोरी और धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
पुलिस के मुताबिक, थाने पर मंजू यादव पत्नी रामबाबू यादव निवासी विनीत खंड में सूचना दी कि सुबह करीब 11 बजे व पवित्र मेडिकल स्टोर विराम खंड से लगी गली में फल खरीद रही थी तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से उसके पास आए और खुद को पुलिस क्राइम ब्रांच से बता कर पीड़िता के सोने के कड़े उतरवाकर कागज में लपेट कर पर्स में रख दिए। जिसके बाद पीड़िता अपने घर चली गई। घर पर देखा तो दोनों सोने के कड़े कागज में नहीं थे। पीड़िता ने बताया कि दोनों लोगों ने उसके साथ ठगी कर ली है। इस तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।



More Stories
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित