खड्डा-कुशीनगर। खड्डा से पनियहवा जाने वाली सड़क विकास की एक झलक दिखा रही है क्यों कि यह सड़क बिहार को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है और हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग चाहे बाइक हो या फिर अन्य वाहनों से आते जाते है, ऐसे प्रमुख सड़क की हालत इतनी खराब है तो जनप्रतिनिधियों पर सवाल तो उठेगा ही कि आखिर कौन से विकास कर रहे है? क्या यह सड़क उनके विकास वाली लिस्ट में नही थी क्या?
खड्डा तहसील है और पनियहवा की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, इस सड़क पर चलने वाले ही इसकी हालत का अंदाजा लगा सकते है कि उन्हे किन परिस्थितियों में इस सड़क से गुजरना पड़ता है, इस सड़क की महत्व की बात करें तो बिहार जाने के लिए महराजगंज जिले से खड्डा होते हुए पनियहवा मुख्य हाइवे पर जाना पड़ता है, आस्था का केन्द्र मदनपुर स्थान भी जहां हर रोज लोगों का आना जाना रहता है, पनियहवा क्षेत्र के आधे दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों को तहसील हो या फिर खड्डा जाना होतो इसी सड़क से होकर जाना है, ऐसी मुख्य सड़क की हालत विकास की कहानी खुद बता रही है।
लोगों को इंतजार है आखिर यह टूटी सड़क कब बनेगी।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन