March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

क्षतिग्रस्त पुलिया को लेकर आप के नेता जाहिद अली के नेतृत्व में एसडीएम को दिया गया ज्ञापन

 

          निचलौल-महराजगंज। निचलौल विकास खण्ड के झरवलिया से मैरी गोसदन को जोड़ने वाली मार्ग के बीच में पुलिया क्षतिग्रस्त होने, पुलिया के दोनों तरफ का एप्रोच टूटने के कारण पुलिया ध्वस्त होने के कगार पर है और दो महीने से आवागमन बंद है, इस समस्या को लेकर आज आम आदमी पार्टी के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम निचलौल को ज्ञापन दिया।
     जाहिद अली ने कहा इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र की जनता परेशान है, शासन व प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे जनता भयभीत है, भविष्य में बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है, ऐसे में टूटे एप्रोच व पुलिया की मरम्मत कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर आज सोमवार की दोपहर में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।
   इस दौरान शेराजुद्दिन अंसारी, खुर्शीद मलिक, हरेंद्र सिंह, शैलेश गुप्ता, एजाज, परशुराम, वीरेंद्र, जुल्फेकार, पप्पु अंसारी, तेरस, सर्फुल्लाह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजुद रहे।

error: Content is protected !!