कानपुर। क्राइम ब्रांच की रेल बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर में अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया। कई मेडिकल स्टोर ऐसे मिले तो बिना पर्चे के ही नशीली दवाएं बेच रहे थे। इस पर टीम ने कार्रवाई के बाद ड्रग विभाग को जानकारी देकर ऐसे स्टोरों का लाइसेंस निरस्त करा दिया।
क्राइम ब्रांच ने थाना रेल बाजार के सुजातगंज स्थित ओम मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करके बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं। यह मेडिकल स्टोर श्यामनगर निवासी ईश्वर प्रसाद द्विवदी का है। इसके बारे में कई दिनों से सूचना मिल रही थी यहां से नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं बगैर पर्चे के बेची जा रही हैं। क्राइम ब्रांच ने जब छापेमारी की तो शिकायत सही मिली।
मेडिकल स्टोर में करीब 38 प्रकार की दवाएं बरामद की गई हैं। क्राइम ब्रांच ने ड्रग विभाग को सभी दवाओं के बारे में जानकारी करने को कहा है। ड्रग विभाग द्वारा लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग