पणजी। गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्यव्यापी कर्फ्यू को छह सितंबर तक बढ़ा दिया है। इस आशय की अधिसूचना 29 अगस्त को जारी की गई थी। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नौ मई को कर्फ्यू लागू किया गया और तब से लेकर लगातार बढ़ रहा है। राज्य में कुछ कैसीनो को छोड़कर अधिकांश गतिविधियां शुरू हो गई हैं।
महामारी की दूसरी लहर के दौरान इस तटीय राज्य में सबसे अधिक 51 प्रतिशत कोविड मामले पाए गए थे। रविवार को गोवा में कोरोना के 74 नए मामले पाए गए और इस महामारी से दो मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में अभी तक कुल 1,73,791 लोग संक्रमित पाए गए हैं और इस महमारी से अभी तक 3,195 लोगों की जान जा चुकी है तथा 1,69,651 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। इसके अलावा 945 सक्रिय मामले है जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।



More Stories
मकर संक्रांति से जागेंगे सदियों से उपेक्षित मंदिर, सनातन सेना शुरू करेगी पुनः जीवनद्वार अभियान
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं