March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

कोरोना: वैक्सीन लगवायें खतरा घटाएं जागरूकता अभियान को पवन प्रजापति ने दिखाई हरी झंड़ी

 

           सिसवा बाजार-महराजगंज। एक्शन एड व सीमेंस के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना वायरस का खतरा घटाएं और वैक्सीनेशन अवश्य लगवाएं जागरूकता अभियान जनपद में ग्राम हरपुर पकड़ी घीऊहा में पवन प्रजापति लिटिल स्टार एकेडमी के प्रबंधक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 

Read More- पति की हैवानियत, सुई-धागे से सिल दिया पत्नी का प्राइवेट पार्ट

          एक्शन एड की जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। डब्लूएचओ के मुताबिक संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। कोरोना के संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए सावधानी बरतने की ज़रूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।
      एक्शन एड के साह धर्मेंद्र ने कहा कि यह जागरूकता अभियान जनपद महाराजगंज में 12 दिनों तक चलेगा जिससे हम ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर सकें और कोरोना वायरस के इलाज़ के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाये। वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है इसका कोई भी दुष्परिणाम नहीं है तथा हाथों को साबुन से धोना चाहिए। सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल करें, खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढंककर रखें। जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों, उनसे दूरी बनाकर रखें। मास्क को ऐसे पहनना चाहिए कि आपकी नाक, मुंह और दाढ़ी का हिस्सा उससे ढंका रहे। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें बहुत ही जरूरी हो तभी जाएं। लोहार प्रसाद निषाद  जागरूकता गाड़ी पोखर बिंदास ग्राम सभा का नाम, हरपुर पकड़ी, चौनपुर, मटियरिया, सोनबरसा, बरवा दारिका, पिपरिया, बेलवा घाट, लोहेपर, मंझरिया, बन्दी डाला, बलुआ टोला शलिखग्राम बरवा, मध्वलिया कोठीभार सहयोगी वॉलिंटियर द्वारा गांव में लोगों को जागरूक किया गया।’
       इस दौरान मनीष जायसवाल, अजय गुप्ता, अमित, डाक्टर मनोजधर दुबे आदि लोग उपस्थित थे।

 
 

error: Content is protected !!