February 5, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

कोठीभार पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 4 बाइकें बरामद

        सिसवा बाजार-महराजगंज।  पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के क्रम में कोठीभार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है कोठीभार पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
     मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोहट निवासीगण अर्पित सिंह उर्फ टिंकू पुत्र नरेंद्र सिंह, कुंदन धरिकार पुत्र इंद्रजीत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या 166/2021 धारा 41, 411, 414 दर्ज कर जेल भेज दिया।
    थानाध्यक्ष कोठीभार धनवीर सिंह ने बताया कि उक्त अभियुक्तगण एक शातिर चोर हैं जिनके के विरुद्ध दर्जनों मुकदमों का अपराधिक इतिहास है। यह गिरफ्तारी उप निरीक्षक उमेश कुमार शर्मा, सूर्यभान यादव , कांस्टेबल अभिनव प्रताप सिंह, पंकज यादव ,अरुण कुमार यादव, इंद्र प्रकाश सिंह, मनोज यादव ,ऋषि मुनि राय के सक्रिय पहल से हुई।

error: Content is protected !!