Shocking incident in Kushinagar, boat capsized in Narayani, 3 died due to drowning
कुशीनगर। कुशीनगर जिले में आज सुबह 8 बजे दिल दहला देने वाली घटना हुयी, नारायणी नदी की धारा में आज सुबह मजदूरों से भरी नाव पलट गयी, नाव में सवार 9 महिलाओं सहित कुल 10 में जहां 7 की जान बच गयी वही दो लड़कियों सहित एक महिला की डूबने से मौत हो गयी, घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी व क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।

बताया जाता है कि आज सुबह 8 बजे खड्डा थाना क्षेंत्र के ग्राम सालिकपुर स्थित नारायणी नदी उसपार गेहूं काटने जा रहें 9 महिलाओं सहित 10 मजदूरों से भरी छोटी नाव नदी में पलट गयी, 7 लोग तो किसी तरह अपनी जान जान बचाने में सफल रहे लेकिन दो लड़कियों सहित एक महिला पानी के बहाव में लापता हो गयी, घंटों मशक्कत के बाद शव को निकाला जा सका, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर डीएम एस राजलिंगम, एसपी सचिन्द्र पटेल, विधायक विवकेनंद पाण्डेय ने घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक