February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

कुली को प्लेटफार्म पर मिला पर्स, पैसा देख नही डोला ईमान, लौटाया यात्री को

  

      भोपाल। भोपाल स्टेशन पर रेल कर्मियों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए यात्री को ढूंढकर उसका सामान लौटाया। यह भोपाल निवासी कृष्णकांत शर्मा का पर्स स्टेशन परिसर में बीती रात गिर गया था। जो कुली सलमान को प्लेटफार्म पर मिला। सलमान ने तुरंत ही वह पर्स उप स्टेशन प्रबंधक अनिल शर्मा को दिया। उन्हें जब यात्री नहीं मिला तो उन्होंने यह पर्स अगली ड्यूटी पर उपस्थित उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) जावेद अंसारी को दिया। फिर जावेद अंसारी ने रात अगले दिन युवक को पर्स लौटाया। यात्री को पर्स एवं उसके अंदर रखे 2890 रुपए एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज सौंपे गए।
      बता दे कि पर्स में कोई आईडी कार्ड नहीं था सिर्फ एटीएम कार्ड एवं कैश था उसमे मौजूद एक पर्ची पर लिखे नंबर की सहायता से युवक के मित्र को पहले फोन लगाया गया और फिर कृ ष्णकांत को सौंप दिया गया।

error: Content is protected !!