कुशीनगर। जिले में बुधवार की रात एक ऐसी काल बन कर आयी जो ऐसा दर्द दे गया जो कभी भी भुलाया नही जा सकता, इस रात हुई दर्दनाक हादसे ने शादी वाले घर में ही नही बल्कि पूरे जिले में मातम फैला दिया, जिसने भी इस हादसे को सुना सभी एक बार सन्न रह गये, पल भर में खुशिया मातम में बदल गयी, हर तरफ चीख-पुकार मची थी।
दरअसल नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया गांव के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के बेटे अमित कुशवाहा के विवाह से पहले बुधवार देर रात घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित कुएं के सामने मटकोड़ (विवाह के पहले की रस्म) का कार्यक्रम चल रहा था, जिस कुएं के पास कार्यक्रम चल रहा था, उसे आरसीसी स्लैब बनाकर बंद किया गया था, रस्म के दौरान बड़ी संख्या में महिला, युवती व बच्चियां कुएं पर बने स्लैब पर जाकर खड़े हो गए, स्लैब अचानक टूट गया और उसपर खड़ी महिला, युवतियां व बच्चियां कुएं में समा गईं। कुआं काफी गहरा है, पानी भी भरा था। इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने राहत-बचाव शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से कोई खास सफलता नहीं मिल सकी। इस बीच किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दल-बल के साथ आए पुलिसकर्मियों ने राहत-बचाव कार्य तेज किया।
जिन लोगों को कुएं से बाहर निकाला गया, उन सबको जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने परीक्षण किया और 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया, एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में से दो की पहचान नहीं हो सकी है, एक साथ 13 शव देखकर सबकी रूह कांप गई, गांव में मातम छा गया है।
इस दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय पूजा यादव पुत्री बलवंत, 15 वर्षीय शशिकला पुत्री मदन, 13आरती (13) पुत्री मदन, 17 वर्षीय पूजा चौरसिया पुत्री राम बड़ाई, 10 वर्षीय ज्योति चौरसिया पुत्र राम बड़ाई, 22 वर्षीय मीरा पुत्री सुग्रीव, 35 वर्षीय ममता पत्नी रमेश, 34 वर्षीय शकुंतला पत्नी भोला, 20 वर्षीय परी पुत्री राजेश, 20 वर्षीय राधिका पुत्री महेश कुशवाहा व 9 वर्षीय सुंदरी पुत्री प्रमोद कुशवाहा की मौत हो गयी।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश