हरदोई।बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के बदरुद्दीनपुर मजरा बरखेरा में एक किसान के ऊपर गांव में निकली विधुत लाइन का जर्जर तार टूटकर गिरने से मौके पर ही हलकान हो गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना बेहटागोकुल के ग्राम बदरुद्दीनपुर मजरा बरखेरा गांव ब निवासी सुरेंद्र पाल (58) पुत्र नत्थू गांव में थे। उनके घर के सामने निकली विधुत लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। जिससे सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव वालों का कहना है कि बिजली लाइन बहुत जर्जर है। आए दिन बिजली के तार टूटकर गिरते रहते हैं। लंबे समय से बिजली की लाइन बदलने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं। मृतक की पत्नी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने का काम करती हैं। उनके पुत्र मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं।
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग