हरदोई।बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के बदरुद्दीनपुर मजरा बरखेरा में एक किसान के ऊपर गांव में निकली विधुत लाइन का जर्जर तार टूटकर गिरने से मौके पर ही हलकान हो गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना बेहटागोकुल के ग्राम बदरुद्दीनपुर मजरा बरखेरा गांव ब निवासी सुरेंद्र पाल (58) पुत्र नत्थू गांव में थे। उनके घर के सामने निकली विधुत लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। जिससे सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव वालों का कहना है कि बिजली लाइन बहुत जर्जर है। आए दिन बिजली के तार टूटकर गिरते रहते हैं। लंबे समय से बिजली की लाइन बदलने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं। मृतक की पत्नी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने का काम करती हैं। उनके पुत्र मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं।
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी