March 12, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

किसानों की हत्यारी है योगी सरकार : आनंद सेन

   

         अयोध्या ।  किसानों की हत्यारी है वर्तमान योगी सरकार उक्त उद्गार आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर विगत दिनों लखीमपुर में अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्वक धरना दे रहे किसानों पर लखीमपुर खीरी के वर्तमान भाजपा सांसद के पुत्र द्वारा गाड़ी चढ़ाकर कुचल देने से कई किसान शहीद हो गए थे आज उन किसानों की शहादत की याद एवं भारतीय जनता पार्टी के इस अपराधिक कृत्य के विरोध में बीकापुर विधानसभा अंतर्गत नबीगंज में बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक श्री आनंद सेन यादव ने “लखीमपुर किसान स्मृति दिवस” के रुप में मनाते हुए व्यक्त किया।
              कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के युवा नेता जितेंद्र रावत एवं संचालन समाजवादी पार्टी के जि़ला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने किया। सलीम खान,अंगद यादव, रंजीत शर्मा, राजेश कुमार, राजेश यादव, डाक्टर राम सुमेर भारती, अब्दुल कादिर, अंबिका कोरी, प्रधान नकछेद रावत, राम किशुन प्रधान, अमित कुमार, राजू प्रजापति, संजीत कुमार, बालकरन भारती, राम औतार, शिव संकर, मोहम्मद इद्रीस, चन्द्र प्रकाश यादव, चनटे घ्यादव, राहुल यादव, रियाज अहमद, शिव शंकर रावत, कपिल देव, विनोद कुमार, अमन कुमार, सौरभ यादव, अरविंद यादव, मुकेश राव,घ् मोहित यादव, सुहेल अहमद, विपिन कुमार, पंकज कुमार, सुरेश वर्मा, राहुल वर्मा, शिव बहादुर पासवान सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!