निचलौल-महराजगंज। आम आदमी पार्टी के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में आज निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम निचलौल को दिया गया।
ज्ञापन में मांग की गयी थी कि कम्बाइंड मशीन द्वारा पीछे एम० एस० (सुपर मैनेजमेंट सिस्टम ) लगाकर धन कटाई से किसानों को होने वाले मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न रोकने, दिल्ली की तरह पराली को खेतो में गलाने के लिए (बायो डी को कम्पोजर)दावा का छिड़काव कराने तथा दवा उपलब्ध कराने के साथ दवा का प्रयोग करने जिससे खेती की कटाई और जोताई के आर्थिक भार से किसान बच सके।
इस दौरान खुर्शेद सिराजुद्दीन शैलेश गोपाल आज़म रहीम नूरहसन प्रिंस रवि विजय मौजूद रहे।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन