February 5, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

कांस्टेबल भर्ती घोटाले में पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी गिरफ्तार

 

     चंडीगढ़ । आय से अधिक मामले में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुमेध सिंह सैनी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को सुमेध सिंह सैनी विजिलेंस की जांच में शामिल होने पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान ही विजिलेंस ने सैनी को गिरफ्तार कर लिया और उनकी जेड सुरक्षा में तैनात जवानों को वापस भेज दिया।
    हालांकि सैनी के वकीलों का दावा है कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है। सूत्रों के अनुसार, सैनी को पंजाब में कांस्टेबल भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बाद में उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की। इसमें अदालत ने उन्हें जांच में सहयोग करने की शर्त पर जमानत दे दी। आज वह अपने पांच वकीलों और पांच सहयोगियों के साथ रात आठ बजे विजिलेंस के अधिकारियों के पास जांच में शामिल होने के लिए गए थे लेकिन विजिलेंस ने कमरे को अंदर से लॉक कर लिया है और सैनी को ग्रिफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!