लखनऊ । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी की सरकार आने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक छात्राओं को इलेक्ट्रानिक स्कूटी की सौगात दी जायेगी। वाड्रा ने ट्वीट किया कल मैं कुछ छात्राओं से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पढऩे व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है।
उन्होने कहा मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी।
दरअसल, पुलिस हिरासत में मृत सफाईकर्मी के परिजनों से मिलने आगरा जाते समय श्रीमती वाड्रा को आगरा एक्सप्रेसवे के एंट्री प्वाइंट पर लखनऊ पुलिस ने रोका था। इस दौरान श्रीमती वाड्रा ने वहां मौजूद छात्राओं से बातचीत की और उनके पूछा कि क्या वे उनके साथ सेल्फी लेना पसंद करेंगी। इस पर छात्राओं ने हामी भरते हुये मोबाइल फोन न होने की मजबूरी गिनाई जिस पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उनकी सरकार यदि सत्ता में आती है तो उनको मोबाइल फोन दिया जायेगा।
प्रियंका की इस घोषणा से गदगद छात्राओं ने श्रीमती वाड्रा के साथ सेल्फी ली और उनसे मोबाइल नम्बर भी मांगा ताकि वह इस यादगार लम्हे को अपने फोन पर ट्रांसफर कर सकें। इस दौरान कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने भी प्रियंका के साथ सेल्फी ली। बाद में पुलिस श्रीमती वाड्रा को पुलिस लाइन ले गयी जहां से उन्हे आगरा जाने की इजाजत मिल गयी।
ड्यूटी के दौरान सेल्फी लेने पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ कार्रवाई की आशंका से श्रीमती वाड्रा ने एक अन्य ट्वीट में सेल्फी ले रही तस्वीर के साथ पोस्ट किया खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं। अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर खऱाब करना सरकार को शोभा नहीं देता।
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बागडोर संभाल चुकी प्रियंका प्रदेश में काफी सक्रिय हो चुकी है। हाल ही में लखीमपुर हिंसा के पीडि़तों से मिलने के बाद लखनऊ में दलित बस्ती में स्थित बाल्मिकी मंदिर में सफाई और महिलाओं की 40 फीसदी टिकट देने के एलान के बाद कल आगरा में बाल्मिकी समाज के युवक की पुलिस हिरासत में मौत पर ताजनगरी जाना उनकी रणनीति की परिणीत माना जा रहा है। महिला,किसान,दलित और समाज के हर वर्ग के नजदीक पहुंच कर उनकी व्यथा कथा जानने की कांग्रेस महासचिव की कोशिश ने भाजपा,सपा और बसपा समेत अन्य विपक्षी दलों के माथे की सिलवटें गहरा दी हैं।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी