February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

कबाड़ी से जबरन बुलवाया जयश्रीराम, दो आरोपी गिरफ्तार

 

     उज्जैन। उज्जैन जिले के झारड़ा क्षेत्र के सेकली गांव में गत दिवस भंगार (कबाड़) खरीदने वाले से जबरन जयरीराम बुलवाने का मामला सामने आया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो युवकों पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने दोनों को पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
  झारड़ा थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि अब्दुल निवासी फकीर मोहल्ला महिदपुर कबाड़ा खरीदने का काम करता है। गत दिवस अब्दुल सेकली गांव में भंगार खरीदने गया था। उसे गांव के ईश्वर सौंधिया और कमलसिंह सहित दो-तीन अन्य युवकों ने पकड़ लिया। उसे धमकाया कि वह गांव में क्यों आया। युवकों ने उससे मारपीट की और जबरन जयश्रीराम के नारे लगवाने को कहा। गत दिवस उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आपराधिक अतिचार सहित कई धाराओं में केस दर्ज कियवा है।

error: Content is protected !!