रुड़की। औषधि निरीक्षक ने टीम ने नगर और देहात क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। छापेमारी में नगर और कुड़ी भगवानपुर के दो मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं मिली। इस पर टीम ने दोनों स्टोर बंद करा दिए।
इसी माह मुख्यमंत्री के पोर्टल पर किसी किसी ने लक्सर व आसपास के क्षेत्र में खुले मेडिकल स्टोरों पर नशीली और प्रतिबंधित दवाएं बेचने की शिकायत की थी। आदेश पर औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी शुरू कर दी। एक मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाएं रखी मिली। टीम ने मेडिकल स्टोर को तत्काल बंद करा दिया। टीम को कुड़ी भगवानपुर के एक स्टोर पर भी गड़बड़ी मिली। लिहाजा टीम ने इसे भी बंद करा दिया। औषधि निरीक्षक भारती ने बताया कि जो मेडिकल स्टोर बंद कराए गए हैं।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती