November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैम्प का हुआ आयोजन

 

        गोरखपुर। ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन द्वारा गोरखपुर की समस्त जनता के स्वास्थ्य लाभ हेतु निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन गोरक्षनाथ, गोरखपुर में प्रातः 10 बजे से 3 बजे दोपहर तक किया गया । स्वास्थ्य जीवन हेतु समय पर उपचार व दैनिक दिनचर्या की सूची आदि कुशल डॉक्टरों द्वारा एवं  फ्री चेकअप कैंप का आयोजन चक्सा हुसैन,गोरखनाथ, गोरखपुर में किया गया । संगठन के महानगर उपाध्यक्ष बी डी अंसारी द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है।
   

 

     जिला अध्यक्ष मो रज़ी ने बताया कि संगठन  क्रोना काल से ही निरंतरता मानवीय संवेदनाओं को मानते हुए उनके अधिकारों, स्वास्थ्य, आदि की रक्षक मानते हुए प्रयासरत है। इस स्वास्थ्य कैम्प मेला में सैकड़ों आमजनो ने लाभ लिया और  अपना शुगर,बी पी,,पी पी फास्टिंग,वजन आदि दर्जनों प्रकार के रक्त प्रशिक्षण (जांच) शहर के जाने माने चिकित्सकों द्वारा करवाया गया।
       जिला अध्यक्ष  मो रज़ी,मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन,एवं बी डी अंसारी ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य मेला में अपना योगदान देने वाले डॉ फ़िरोज़ आलम (सर्जन) डॉ शाहनवाज जमाल (नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ) डॉ सवीर  (जनरल फिजिशियन) डॉ ज़ाकिर हुसैन,(फिजीशियन) ,डॉ तबरेज़ सिद्दीकी (पैथोलॉजिस्ट) इरफान खान (फिजियोथेरेपिस्ट) आदि  उपस्थित डॉक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित किया।  अंत मे इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में राजेन्द्र निषाद,संजीव शर्मा,एडवोकेट सुशील शर्मा,राजू शर्मा,हरीश मिश्रा, बी डी अंसारी,का धन्यवाद ज्ञापित किया।
    

  मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन एवं उपाध्यक्ष बी डी अंसारी ने मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी गुलाम सरवर, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी वली अहमद,वसीम खान,महफूज़ अंसारी,विकास, मोतवल्ली कमेटी के अध्यक्ष सय्यद इरशाद अहमद, वरिष्ठ समाज सेवी शकील शाही, महफूज़ अली,अफ़रोज़ अहमद पत्रकार,अनवर अहमद,मज़हर अली, जाकिर अली, अशरफ खान, मंजीत नेता जी, मोहम्मद ज़ाहिद ,शारुख अहमद, साबिर अली,सरवर जमाल आदि का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
error: Content is protected !!