July 29, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

ऐसे अनोखे अंदाज में हुयी SDM की विदाई, आप भी देख कर दंग रह जाएंगे

   

    बुलंदशहर। सरकारी पदो पर तैनात अधिकारियों का तबादला होता रहता है लेकिन एसडीएम स्याना संजय सिंह की विदाई का अंदाज ही आपाको बताने के लिए काफी है कि जनता में उनका कितना अपनापन व प्यार था।

 बताते चले एसडीएम स्याना संजय सिंह का बुलंदशहर से बागपत तबादला हुआ है, इनके तबादले के बाद व्यापारी संगठन, स्थानीय लोग और तहसीलकर्मीयों ने विदाई तो की लेकिन बेहद अनोखे अंदाज में, एसडीएम बकायदा घोड़ा बग्गी पर सवार हुए और डीजे बजने लगा, ढोल बजाकर व डांस कर विदाई किया, इस दौरान लोगों की भीड़ जमा थी।

 

error: Content is protected !!