कुशीनगर। पडरौना रविंद्रनगर स्थित एम बी व्हीलर्स के शोरूम पर टाटा मोटर्स की नई सीएनजी पिकअप (TATA 407 GOLD CNG) की लांचिंग हुई।
इस मौके पर टाटा मोटर्स के स्टेट हेड विवेक जसवाल, डीएसएम मदन प्रजापति, एरिया मैनेजर मोहम्मद तौहीद अली के साथ अतिथि के रूप में गुप्ता बजाज के प्रोपराइटर आनंद गुप्ता, सलाउद्दीन हिंदल, मुहम्मद सैफ लारी, नियाज आलम, फैजान, रिंकू खान, आमिर खान, पप्पू जायसवाल, जितेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 7 यूनिट टाटा 407 सीएनजी पिकअप की स्पॉट डिलीवरी हुई।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन