कुशीनगर। पडरौना रविंद्रनगर स्थित एम बी व्हीलर्स के शोरूम पर टाटा मोटर्स की नई सीएनजी पिकअप (TATA 407 GOLD CNG) की लांचिंग हुई।
इस मौके पर टाटा मोटर्स के स्टेट हेड विवेक जसवाल, डीएसएम मदन प्रजापति, एरिया मैनेजर मोहम्मद तौहीद अली के साथ अतिथि के रूप में गुप्ता बजाज के प्रोपराइटर आनंद गुप्ता, सलाउद्दीन हिंदल, मुहम्मद सैफ लारी, नियाज आलम, फैजान, रिंकू खान, आमिर खान, पप्पू जायसवाल, जितेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 7 यूनिट टाटा 407 सीएनजी पिकअप की स्पॉट डिलीवरी हुई।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी