February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

एम बी व्हीलर्स पडरौना शोरूम पर टाटा 407 CNG पिकअप की लांचिंग

 

एम बी व्हीलर्स पडरौना शोरूम पर टाटा 407 CNG पिकअप की लांचिंग

     कुशीनगर।  पडरौना रविंद्रनगर स्थित एम बी व्हीलर्स के शोरूम पर टाटा मोटर्स की नई सीएनजी पिकअप (TATA 407 GOLD CNG) की लांचिंग हुई।
        इस मौके पर टाटा मोटर्स के स्टेट हेड विवेक जसवाल, डीएसएम मदन प्रजापति, एरिया मैनेजर मोहम्मद तौहीद अली के साथ अतिथि के रूप में गुप्ता बजाज के प्रोपराइटर आनंद गुप्ता, सलाउद्दीन हिंदल, मुहम्मद सैफ लारी, नियाज आलम, फैजान, रिंकू खान, आमिर खान, पप्पू जायसवाल, जितेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
      इस अवसर पर 7 यूनिट टाटा 407 सीएनजी पिकअप की स्पॉट डिलीवरी हुई।

error: Content is protected !!