February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, जा रहे थे शादी समारोह में शामिल होने

  

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, जा रहे थे शादी समारोह में शामिल होने

         रांची । धनबाद जिले में एक तेज रफ्तार कार नदी में जा गिरी जिसमें कार में सवार 1 बच्चा, दो महिला समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर स्थानीय गोविन्दपुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे।
     जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात एक कार रांची से धनबाद जा रही थी, कार की गति तेज होने की वजह से चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और हाइड्रा की मदद से नदी गिरी गिरी कार को निकाला गया। लेकिन कार में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
     बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही परिवार के हैं, जो शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!