November 21, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

एक निजी स्कूल में छात्रा कोरोना संक्रमित

एक निजी स्कूल में छात्रा कोरोना संक्रमित

एक निजी स्कूल में कक्षा चार की एक छात्रा के पॉजिटिव मिली है

देहरादून। देहरादून के एक निजी स्कूल में कक्षा चार की एक छात्रा के पॉजिटिव मिली है। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने एहतियात के लिए शनिवार को स्कूल बंद कर दिया। हालांकि छात्रा तीन दिन से स्कूल नहीं आ रही थी। ऐसे में अन्य बच्चों में संक्रमण की आशंका कम है। सोमवार को पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद स्कूल खोलने पर निर्णय होगा। स्कूल को शुक्रवार शाम को छात्रा के परिजनों ने फोन पर उसके पाजिटिव आने की जानकारी दी।

इस पर स्कूल ने तत्काल जिलाधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी। उनके निर्देश पर शनिवार को बच्चों की छुट्टी कर दी गई। स्कूल पूरी तरह बंद कर सेनेटाइज किया गया है। रविवार को भी सेनेटाइज होगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि स्कूल में कोरोना पाजिटिव केस मिलने के बाद शनिवार और रविवार को स्कूल बंद किया गया है। सेामवार को स्थितियों को जायजा लेने के बाद स्कूल खोलने या बंद रखने का निर्णय लिया जाएगा। अन्य सभी स्कूलों को भी एहतियात बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं।

error: Content is protected !!