छतरपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले दिनों हुई एक धर्म सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विरुद्ध आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले बाबा कालीचरण को आखिरकार छत्तीसगढ़ पुलिस ने छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा से गिरफ्तार कर लिया है। कालीचरण, गढ़ा में स्थित एक होम स्टे में रुका हुआ था। दो दिन पहले खजुराहो पहुंचा कालीचरण बागेश्वर धाम मंदिर के दर्शन करने के बाद इस होम स्टे में आराम कर रहा था। गुरुवार की सुबह करीब चार बजे छत्तीसगढ़ पुलिस अचानक यहां पहुंच गई और बाबा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
कहा जा रहा है कि बाबा ने खजुराहो पहुंचकर अपने मोबाइल का एक बार इस्तेमाल किया था और इसी एक गलती के कारण साइबर सेल की मदद से पुलिस उस तक पहुंच गई। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने कालीचरण की गिरफ्तारी के लिए बेहद सीक्रेट ऑपरेशन किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खजुराहो में कालीचरण अपने चार साथियों के साथ पल्लवी लॉज में एक दिन रुका था। यहां पर मोबाइल इस्तेमाल किए जाने के कारण रायपुर पुलिस को इनपुट मिला जिसके बाद पुलिस की एक टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए दबे पांव छतरपुर पहुंच गई।


More Stories
मकर संक्रांति से जागेंगे सदियों से उपेक्षित मंदिर, सनातन सेना शुरू करेगी पुनः जीवनद्वार अभियान
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं