भोपाल। यशवंतपुर हजरत निजामुद्दीन जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में विगत रात दिल्ली की 21 वर्षीय युवती के साथ ट्रेन के पंट्रीकार मैनेजर ने दुष्कर्म किया था। घटना के बाद आरेापित मैनेजर ने युवती के साथ मारपीट कर उसे ट्रेन से फेंकने की धमकी भी दी थी। घटना शुक्रवार रात हरदा-इटारसी के बीच हुई। जीआरपी ने झांसी स्टेशन पर आरोपित मैनेजर भूपेंद्र तोमर निवासी भिंड को गिरफ्तार कर लिया है।
भोपाल जीआरपी ने जब मेडिकल परीक्षण कराया तो पता चला कि पीड़िता को तीन माह का गर्भ है। युवती दिल्ली में माँ के साथ मंडी में काम करती थी, यहां एक सहकर्म युवक से उसके संबंध थे, जिससे युवती गर्भवती हो गई। माँ ने जब डांटा तो वह नाराज होकर काम की तलाश में मुंबई पहुंच गई। वहां लोगों ने उसे समझाया कि शहर अकेली लड़की के लिए ठीक नहीं है। इस बात से युवती डर गई। वह शुक्रवार मुंबई से दिल्ली लौट रही थी, लेकिन ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने से वह भुसावल में उतर गई ओर वहां से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में कंबल बिछाकर नीचे लेट गई। युवती को पेंट्रीकार मैनेजर भूपेंद्र जगह दिलाने का झांस देकर पेंट्रीकार में ले गया और दुष्कर्म किया।


More Stories
मकर संक्रांति से जागेंगे सदियों से उपेक्षित मंदिर, सनातन सेना शुरू करेगी पुनः जीवनद्वार अभियान
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं