December 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

उर्फी जावेद हद से ज्यादा बोल्ड कपड़े पहनकर पहुंचीं एयरपोर्ट, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, कहां - टिकट दिखांऊ क्या!

उर्फी जावेद हद से ज्यादा बोल्ड कपड़े पहनकर पहुंचीं एयरपोर्ट, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, कहां – टिकट दिखांऊ क्या!

Urfi Javed reached the airport wearing bold clothes, the video is becoming increasingly viral on social media, where should I show the ticket?

उर्फी जहां सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, वहीं आए दिन कई जगहों पर ऐसे आउटफिट में नजर आती हैं, जिसे देखकर लोग अपना माथा पकड़ लेते हैं। अब एक बार फिर से वब बोल्ड कपड़ों में एयरपोर्ट पर पहुंचीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद आसमानी रंग के ब्रालेट टॉप में देखा जा सकता है, जिसे डोरी से हुकअप किया गया है। साथ में मैचिंग मिनी स्कर्ट को टीमअप किया है। जैसे ही पैपराजी उनके फोटो क्लिक करने पहुंचे तो उर्फी का जवाब चौंकाने वाला था।

उर्फी के बारे में अक्सर कई सेलेब्स और लोग कहते नजर आते हैं कि वह एयरपोर्ट या फिर बाकी जगहों पर आए दिन सिर्फ कैमरा फुटेज के लिए जाती हैं। अब इस नए वीडियो में उर्फी जावेद इस का जवाब देती नजर आ रही हैं। वह पैपराजी से कहती हैं कि आज तुम लोग एयरपोर्ट के अंदर तक जाते हुए तक वीडियो बनाओगे ताकि लोगों को दिखे कि मैं अंदर घुसी हूं। पैपराजी जब उर्फी से कहते हैं कि एयरपोर्ट पर बहुत दिनों से आपको मिस कर रहे थे तो वह कहती हैं, टिकट दिखाऊं क्या।

error: Content is protected !!