January 20, 2026

UP One India

Leading Hindi News Website

उद्योग व्यापार मंडल बना फुटपाथ पर आश्रित दुकानदारों की आवाज, रोटी नहीं दे सकते तो इच्छा मृत्यु का अधिकार दिला दो

       फतेहपुर। शहर की फुटपाथ पर जीविका तलाशने वाले दुकानदारों आवाज बनकर उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने हुंकार भरी। फुटपाथ दुकानदारों ने भी रोटी नहीं तो इच्छा मृत्यु का अधिकार दे दो के नारे लगाए। व्यापार मंडल ने फुटपाथ दुकानदारों के साथ हो रही ज्यादती का खुलासा करते हुए फुटपाथ हब बनाकर आवंटित किए जाने की मांग की।
             उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवाई में बड़ी संख्या में फुटपाथ पर दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले कलेक्ट्रेट पहुंचे। मेहरोत्रा ने कहा कि अति निर्धन व्यापार करने वाले व्यापारी के पास सक्षमता न होने की वजह से फुटपाथ में व्यापार करता है। स्थान का अधिकृत आवंटन न होने की वजह से इन व्यापारियों को आए दिन उजाड़ दिया जाता है। उत्पीडऩ किया जाता है। प्रशासन से व्यापार मंडल ने फुटपाथ हब बनवाकर आवंटित किए जाने की बात जोरदारी से रखी। ज्ञापन देने वालों में संजय श्रीवास्तव, मोहम्मद असलम, कृष्ण कुमार तिवारी, गुरमीत सिंह बग्गा, आयुष सिंह चंदेल, मोहम्मद इमरान भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!