February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

इस प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये

     जयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर और सांचोर सहित कई इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह भूकंप ( Earth Quake )के हल्के झटके महसूस किए गए।
 

 
      मौसम केंद्र के अनुसार भूकंप ( Earth Quake ) का केंद्र बालोतरा के आसपास था। सुबह 11ः15 पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.० थी ।
 
 
     अधिकारियों के अनुसार भूकंप से किसी तरह के नुकसान का समाचार अभी नहीं मिला है।
error: Content is protected !!