March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

आश्रम-तीन: बाबी अब बनेंगे बाबा, गौहर महल में शूट किए गए कुछ सीन

               

आश्रम-तीन: बाबी अब बनेंगे बाबा, गौहर महल में शूट किए गए कुछ सीन

भोपाल शहर में इन दिनों निर्माता अपनी फिल्मों व वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं। इसी के तहत अलग-अलग लोकेशन पर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-तीन की शूटिंग भी चल रही है। रविवार को गौहर महल में इसके कुछ सीन शूट किए गए। लोकेशन पर बाबी देओल के अलावा एक्टर प्रीति सूद, अदिति पोहनकर मौजूद रहे। डायरेक्टर प्रकाश झा, लाइट कैम्रा और एक्शन बोलते हुए नजर आए। इस दौरान अभिनेता बाबी देओल पजामा पहले दिखे। यहां बाबी के बाबा बनने से पहले की कहानी को शट किया जा रहा है। वे अपने गुरु और मुख्यमंत्री से मिलते हैं। मुख्यमंत्री के किरदार में सचिन श्राप हैं। शूटिंग सुबह से शुरु होकर रात दस बजे तक चली। उल्लेखनीय है कि इस वेबसीरीज के नाम को लेकर एक हिंदूवादी संगठन ने उग्र विरोध भी दर्ज कराया था।

error: Content is protected !!