गोरखपुर। ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन के काली मंदिर, गोलघर गोरखपुर पर प्रदेश अध्यक्ष(उ0प्र0) बीएन शर्मा के निर्देशन पर समाज के विभिन्न धार्मिक पर्वों पर सामाजिक एकता, अखण्डता को मज़बूत करने हेतु विजय नौमी (दशहरा पर्व) को फल अहारी कार्यक्रम जिला अध्यक्ष की ग्रामायी उपस्थिति में किया गया।दशहरा पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार रखने हेतु विशेष क्रोना रोकथाम नियमावली को ध्यान रखने के साथ-साथ यथेष्ट एहतियाती एवं आपसी भाई चारा का संदेश दिया गया है।
दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण रुप से संपन्न हो इस बाबत सभी पदाधिकारियों को इसका पालन निर्देश दिए गए हैं।इस कार्यक्रम को सहयोग करने वाले सभी समाज सेवी सरदार जसपाल सिंह अध्यक्ष जटाशंकर गुरुद्वारा, सुभाष दुबे(संरक्षण मेंस रेलवे छम्त्डब्) शिवेंद्र पाण्डेय प्रवक्ता, विजय कुमार श्रीवास्तव, अमरनाथ जायसवाल, डॉ तबरेज़ सिद्दीकी,राजू शर्मा,बी डी अंसारी ,अरशद अहमद राही,ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष मो. रज़ी ,जिला उपाध्यक्ष मो. खालिद ,अली मिर्ज़ा,अनिल जायसवाल, मोहित दुबे,शिवेश चतुर्वेदी, आकाश सिंह,नितेश श्रीवास्तवा आदि का मीडिया प्रभारी हाजी शहाब हुसैन ने धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन