March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

आप सांसद संजय सिंह का आरोप – चारा घोटाले से बड़ा है कुम्भ में हुआ महाघोटाला

 

    लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने नियंत्रक एवं लेखा महा परीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ वर्ष 2019 में प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पार्टी के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सोमवार को एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में बताया गया है कि कुंभ मेले के आयोजन के लिए जो 2700 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे, उनमें भारी अनियमितता बरती गई है।
           उन्होंने दावा किया कि ऑडिट में यह पकड़ा गया है कि कुंभ मेले के आयोजन के लिए 32 ट्रैक्टर खरीदे गए वे कार मोपेड और स्कूटर के नंबर पर हैं। कैग रिपोर्ट के मुताबिक चारा घोटाले से बड़ा है कुम्भ में हुआ महाघोटाला एक ट्रैक्टर कूड़ा ढोने का खर्च 33.50 लाख रु. मोपेड और मोटर साइकिल से हुई कूड़ा ढुलाई।  इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि कुंभ के मेले के नाम पर कितना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है।
            उन्होंने आरोप लगाया प्रभु श्री राम का मंदिर हो, चाहे प्रयागराज का कुंभ हो, भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। कभी प्रभु श्रीराम के मंदिर के नाम पर चंदा चोरी करते हो, कभी प्रयागराज के कुंभ मेले के आयोजन के नाम पर भ्रष्टाचार करते हो। पूरे उत्तर प्रदेश की जनता आपके सच को देख रही और समय आने पर जवाब देगी।खुद पर एफआईआर पर रोने वाले योगी सोचते हैं कि फर्जी मुकदमों से विपक्ष के नेता भी डर जाएंगे।

error: Content is protected !!