February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

आदिवासी युवक को दबंगों ने दी तालिबानी सजा, मौत के बाद हड़कंप

       नीमच। एक आदिवासी युवक को चोरी के शक में पहले भीड़ ने पीटा और फिर इस युवक को पिक-अप ट्रक से बांधकर घसीटा गया। इंसान के साथ क्रूरता की हदें पार कर देन की यह घटना नीमच की है। इस भयानक वारदात के बाद युवक की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि युवक ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी डायल किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुुरी तरह से घायल इस युवक को नजदीक के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया था। जहां से उसे नीचम जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

  घटना गत दिवस जेटिया गांव की है। इसका वीडियो सामने आया है। वायरल हो रही इस वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक को बेरहमी से पिटाई की जा रही है। भीड़ से युवक उसे बख्श देने की गुहार लगा रहा है लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता। बाद में युवक को एक पिक-अप ट्रक में बांध दिया गया और फिर उसे सड़क पर सरेआम घसीटा गया। मृतक युवक की पहचान कान्हा उफ कन्हैया भील के तौर पर हुई है। यह युवक बांधा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों की पहचान की है। इनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
     नीमच के पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने कहा कि मामले में हत्या, अनुसूचत जाति/जनजाति एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरते हुए पूछा है कि आखिर मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी साझा किया है।  

error: Content is protected !!