लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के सीतापुर-तप्पा खजूरिया-परसेण्डी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्री-नान इण्टरलॉकिंग एवं नान इण्टरलॉकिंग कार्य के लिये इंजीनियरिंग ब्लाक लिया गया है, जिस कारण रेलवे ट्रैक बाधित होने से कृषक एक्सप्रेस, गोरखपुर-लखनऊ इण्टरसिटी समेत कई अन्य ट्रेनों को पांच दिनों के लिए निरस्त किया गया है। वहीं कई ट्रेनों को बदले मार्ग तथा दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को 05 घन्टे 10 मिनट रोककर चलाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि जिन ट्रेनों को निरस्त किया जायेगा उनमें ट्रेन नम्बर-12531 गोरखपुर-लखनऊ जं0 इन्टरसिटी एक्सप्रेस, 12532 लखनऊ जं0-गोरखपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नम्बर-15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस और ट्रेन नम्बर-15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस ट्रेनें 19 से 24 नवम्बर तक निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन नम्बर-15113 गोमतीनगर एक्सप्रेस-छपरा कचहरी एक्सप्रेस और ट्रेन नम्बर-15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 से 25 नवम्बर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह 19 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन नम्बर- 05281 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को 05 घन्टे 10 मिनट रि-शिड्यूल्ड किया गया, इस टे:न का प्रस्थान समय दरभंगा रेलवे स्टेशन से शाम 05.20 बजे के स्थान पर रात्रि 10.30 बजे होगा।
इन ट्रेनों का रहेगा मार्ग परिवर्तन
दरभंगा से 20 नवम्बर को चलने वाली 05251 दरभंगा- जलंधर सिटी स्पेशल, न्यू जलपाई गुड़ी से 19 नवम्बर को चलने वाली 04653 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर स्पेशल, दरभंगा से 20 एवं 22 नवम्बर को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल, बरौनी से 21 नवम्बर को चलने वाली 04697 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल, बापूधाम मोतिहारी से 21 एवं 23 नवम्बर को चलने वाली 04009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल, कामाख्या से 21 नवम्बर को चलने वाली 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल और कामाख्या से 21 नवम्बर को चलने वाली 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ये सभी ट्रेनें परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी। वहीं जलंधर सिटी से 21 नवम्बर को चलने वाली 05252 जलंधर सिटी-दरभंगा स्पेशल और अमृतसर से 20 एवं 22 नवम्बर को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ये सभी
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश