December 4, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

अस्पताल में बुखार के मरीजों की लगी लंबी कतार

 

         अलीगढ़।  अस्पतालों में बुखार के मरीजों की लंबी कतारें लग देखी जा रही है, रविवार को ओपीडी बंद रहते 98 बुखार के मरीज पहुंचे, ओपीडी में मरीजों का आंकड़ा देख स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूलने लगे है।
   अलीगढ़ जिले में 678 लोग बुखार से पीड़ित हैं, 8 डेंगू और मलेरिया के 80 मरीज आए सामने, डीएम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिला अस्पताल का जायजा लिया।
   मलेरिया अधिकारी राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया है जिला अस्पताल में प्रतिदिन 70 से लेकर 100 तक मरीज बुखार से संबंधित आ रहे हैं जिन के इलाज के लिए जिला अस्पताल में पूरी तैयारियां कर ली गई है, हॉस्पिटल में पेड़ों के ऊपर मच्छरदानी भी लगा दी गई है, लोगों को गली-गली जाकर जागरूक भी किया जा रहा है, वही लोगों से अपील की गई है 3 दिन तक पानी कहीं भी जमा ना होने दे अगर कहीं आस पड़ोस में पानी भरा हुआ है तो गाड़ियों में यूज होने वाला जला हुआ मूवी ऑल को पानी में डाल दें जिससे कि डेंगू पैदा ना हो पाए।

error: Content is protected !!